पटना : बिहार में महागठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने उठाया सवाल तो बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के बाद भाजपा नहीं दिखेगी। सब इमानदार लोग बीजेपी में है और बेईमान लोग दूसरी पार्टियों में है।
वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज अलग हुए तो सवाल उठा रहे हैं। वरना कुछ नहीं है सिर्फ आरोप लगाना है बेबुनियाद बातें बोलनी है। वहीं जदयू के भाईचारा यात्रा पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इंडिया परिवार नफरत को खत्म करेगी। नफरत के बीज बीजेपी ने बोया है उसे खत्म किया जाएगा।
https://22scope.com/eyes-somewhere-bjps-target-somewhere/
कुमार गौतम की रिपोर्ट