परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में कांके की अंश क्लब ने मारी बाजी

रांचीः हरमू मैदान में हरमू फुटबॉल अकादमी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय परमवीर अल्बर्ट एक्का फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोरेंग ब्रदर और अंश क्लब कांके के बीच खेला गया. जिसमें अंश क्लब 5-3 से पनेल्टी शूटआउट से विनर रहा. विजेता को एक लाख और उपवीजेता को 70 हजार, तीसरे स्थान में आने वाले अरगोड़ा फुटबॉल क्लब और लिली फुटबॉल क्लब को चौथे स्थान पर क्रमश 15 हजार रुपए की पुरुस्कार राशि दी गई. वहीं टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच सोरेंग ब्रदर के सोमरा उरांव, मेन ऑफ द सीरीज अंश क्लब, कांके के बाबा और बेस्ट गोल कीपर अंश क्लब के राज उरांव को दिया गया.

विशिष्ट अतिथि के रूप में हटिया, विधायक नवीन जाएस्वाल, पूर्व डिप्टी मयेर अजय नाथ शाहदेव, जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता बबलू पांडे, मिशन ब्लू फाउंडेशन के पंकज सोनी, झारखंड क्रिस्टियन यूथ एसोशिएशन के महासचिव विकास तिर्की और एस्कॉर्ट इंटर नेशनल के डाइरेक्टर अनुज हेमरोम, पूर्व पार्षद प्रदीप अगरवाल, स्मार्ट सिटी जेनरल मनेजर राकेश कुमार, अभीलाश साहू आदि मौजूद थे.

समापन समारोह का संचालन हरमू फुटबॉल अकादमी के संरक्षक और बीएसएफ इंस्पेक्टर सजित टोप्पो और हरमु फुटबॉल अकादमी के सचिव रोशन टोप्पो ने किया. फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन में संजू तिग्गा, जयकांत मिंज, राजू तिर्की, सुरेश कछप्, अनल प्रतिक मिंज, सुरेश तिग्गा, शिशिर सिंह, रोशन तिरु, कैलाश तिग्गा, विशाल तिग्गा, अंकित, अलोमनी तिग्गा, सुभाष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Share with family and friends: