Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chhavi Ranjan Bail News: 29 महीने बाद जेल से बाहर आए रांची के पूर्व DC Supreme Court ने दी जमानत, चेहरे पर दिखा...

रांची के पूर्व DC छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से 29 महीने बाद जमानत मिली। जेल से रिहा होने पर चेहरे पर सुकून, पत्नी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया।Chhavi Ranjan Bail News रांची : सेना के कब्जे वाली बरियातू की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े चर्चित मामले में जेल में बंद रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को आखिरकार 29 महीने बाद राहत मिल गई। सोमवार को वे सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, होटवार से रिहा हो गए। रिहाई के समय का दृश्य काफी भावनात्मक रहा। उनकी पत्नी मिठाई लेकर जेल के बाहर पहुंचीं...

Ghatsila Bypoll 2025: रामदास सोरेन के बेटे Somesh ने Nomination Form खरीदा, बोले- “पार्टी के कहने पर लिया

घाटशिला उपचुनाव 2025 में झामुमो नेता स्व. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश ने नामांकन पत्र खरीदा। बोले— पार्टी के कहने पर लिया, निर्दलीय अफवाह बेबुनियाद।घाटशिला उपचुनाव में झामुमो की रणनीति स्पष्ट—सोमेश सोरेन के नाम पर सहानुभूति और जनाधार दोनों साधने की कोशिश। भाजपा-आजसू भी मैदान में सक्रिय।Ghatsila Bypoll 2025 : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। इसी के साथ चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। झामुमो के संभावित प्रत्याशी और स्वर्गीय पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने नामांकन पत्र खरीदा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्चा उन्होंने पार्टी के कहने पर ही...

Bihar election 2025: सियासी सरगर्मी के बीच तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक साथ पहुंचे पटना

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए हैं। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी है। वहीं चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर से पार्टी ने राकेश कुमार रोशन को टिकट दिया है। वहीं डॉ. संजीव को परबत्ता सीट से, जबकि बोगो सिंह को मटिहानी सीट से मैदान में उतारा है। लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में यह टिकट वितरण की प्रक्रिया चल रही है।Bihar election 2025: राजद उम्मीदवारों की सूचीविधानसभा सीट उम्मीदवार...

नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का हुआ शानदार आगाज, फुटबॉल के रोमांच के साथ स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

  • प्रखंड क्षेत्र की कुल 50 फुटबॉल टीमें इस टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम करने के लिए लगाएगी जी-जान
  • सदर विधायक सहित कई जाने माने हस्तियों ने बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कराया टूर्नामेंट का भव्य शुरुआत

हजारीबागः सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र में खेल-खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु पिछले पांच सालों से सदर विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में प्रखंडवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी हजारीबाग के इस सबसे बड़े और भव्य नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 का शानदार आगाज रविवार को कटकमदाग प्रखंड स्थित कटकमदाग फुटबॉल मैदान में बैलून का गुच्छा एवं कबूतर उड़ाकर, खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर और फुटबॉल में किक मारकर शानदार तरीके से सदर विधायक मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा भव्य आगाज किया गया।

स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन

टूर्नामेंट का आगाज होते ही पूरा मैदान फटाखों और आतिशबाजी की गूंज से गुंजयमान हो उठा। इससे पूर्व सदर विधायक मनीष जायसवाल और समाजसेवी श्रद्धानन्द सिंह सहित अन्य आगंतुक अतिथियों का स्वागत अनोखे अंदाज में ढोल, मांदर और नगाड़े की थाप पर जमुआरी की कला जत्था टीम की आदिवासी नृत्य समूह द्वारा पारंपारिक अंदाज से आदिवासी संस्कृति व सभ्यता से नाचते- झूमते हुए किया गया। तत्पश्चात नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति द्वारा सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर और फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 50 टीमों के करीब एक हज़ार खिलाड़ियों ने नमो जर्सी और अपने क्लबों के पहचान के साथ विधायक मनीष जायसवाल को सलामी दिया तथा प्रखंड क्षेत्र के कटकमदाग, बानादाग, जमुआरी और फतहा ग्राम से पंहुची बालिकाओं की टीम से नमो जर्सी से लैस होकर तालियाँ बजाते हुए अतिथियों को मैदान में प्रवेश कराया।

ग्रामीण प्रतिभाओं को अभारकर लाना लक्ष्य

विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को अभारकर लाना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा की भविष्य में इस टूर्नामेंट की राशि को भी एक बड़े और सम्मानजनक स्थिति में लाना है। उन्होंने कहा की खेल सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर भाईचारगी के माहौल में खेलें तभी इस टूर्नामेंट के उदेश्य की पूर्ती होगी। उन्होंने यह भी कहा की पिछले साल यह टूर्नामेंट सदर विधानसभा क्षेत्र के बाहर पहली बार जिले के इचाक और डाड़ी प्रखंड में अयोजित हुआ, इस बार प्रयास रहेगा हजारीबाग के अन्य प्रखंडों में भी इसका आयोजन हो।

खेल प्रतिभा को निखारने का यह अद्भुत और अनोखा पहल

समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा की सदर विधायक द्वारा खेल प्रतिभा को निखारने का यह अद्भुत और अनोखा पहल है जो धिरे- धिरे क्षेत्र में लोकउत्सव का रूप धारण कर रहा हैl उन्होंने कहा की इस टूर्नामेंट के जरिये हज़ारीबाग में अतित के फुटबॉल का इतिहास एक बार पुनः जीवंत हो गया है। टूर्नामेंट का प्रथम दो मैचों के लिए लॉटरी हुआ जिसके माध्यम से पहला मैच बांका बनाम महूडर एवं दूसरा मैच पसई बनाम पिपराडीह के बीच हुआ। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पूर्व चार स्थानीय महिला टीमों के रोमांचक मुकाबला हुआ। जिसमें आदर्श उच्च विद्यालय, कटकमदाग और फतहा बालिका टीम विजयी हुई। रेफरी की भूमिका में वकील कुमार, अशोक कुमार, विकास कुमार, पप्पू कुमार, सचिन कुमार, अनुज राम, कार्तिक कुमार और जितेंद्र कुमार हैं। मैच के दौरान उद्घोषक के तौर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला और मैच का उद्घोषणा किया। टूर्नामेंट के आकर्षक शुभारंभ के दौरान आस- पास के हज़ारों महिला- पुरुष की भीड़ मैच का रोमांचकारी आनंद लेने के लिए यहां उमड़ी। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कटकमदाग भाजपा मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव ने किया।

ये रहे मौजूद

मौके पर विशेष रुप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, स्थानीय जिला परिषद सदस्य जीतन राम, मंडल प्रभारी केपी ओझा, कटकमदाग मंडल पर अध्यक्ष कविंद्र यादव, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास सिन्हा, भाजयुमो जिला महामंत्री राजकरण पांडेय, कृषि एवं जन वितरण प्रणाली के विधायक प्रतिनिधि प्रतिनिधि इंद्रनारायण कुशवाहा, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, खेलकूद प्रतिनिधि बंटी तिवारी, जयप्रकाश, प्रखंड पूर्व प्रमुख अशोक यादव, प्रखंड उप प्रमुख विमल गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विजय गिरी, मंडल उपाध्यक्ष हुलास प्रसाद कुशवाहा, कमल कुमार साहू, जिला महामंत्री आशीष कुमार गुप्ता, कटकमदाग मंडल महामंत्री अरुण राणा, वीरेंद्र साव, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष तुलसी प्रसाद कुशवाहा, किसान मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश यादव, बेस मुखिया दीपक यादव, खपरियावां मुखिया राजेश गुप्ता, कुसुंभा मुखिया कल्लू राम, कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि सुनील गोप, पसई मुखिया परमेश्वर गोप, नवराज राम, रोहन साव, जगन्नाथ प्रजापति, धीरज राणा,महेश प्रसाद, सागर कुमार, राजेंद्र यादव, प्रीतम प्रसाद, बिसेशांक वर्मा, अनिल कुमार सिद्धार्थ कुमार, मनीष कुमार, दीपक पंडित,राज कारण पांडे, सदानंद ओझा, बिनोद ओझा, परमेश्वर साव, फूलो साव, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, कार्यालय प्रभारी विशेषांक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Related Posts

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ...

Hazaribagh: हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे सदर विधायक, 24 घंटे का...

Hazaribagh: हजारीबाग की जर्जर सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को सड़क...

Hazaribagh Naxal Operation: नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, दो SLR...

Hazaribagh Naxal Operation: झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ (CRPF) और हजारीबाग पुलिस द्वारा चलाए...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel