गोलियों की तड़तराहट से दहल उठा इशानगर गांव

मोकामा : मोकामा टाल क्षेत्र का इशानगर गांव तड़के गोलियों की तड़तराहट से दहल उठा। लगभग आठ से 10 अपराधियों ने गांव के भूमि विवाद को लेकर किसान मधुसूदन पासवान को गोलियों से भून दिया। हत्या की यह घटना तब हुई जब किसान खेत की देख रेख कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मधुसूदन पासवान की पहले अपराधियों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा और फिर गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद किसान खेत में तड़पने लगा। आनन-फानन में जख्मी को पीएमसीएच ले जाया गया। मगर मधुसूदन पासवान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद टाल में तनाव कायम हो गया है।सूचना पाकर हाथीदह, मरांची, घोसवरी, पचमहला और समयागढ पहुंची पुलिस कैंप कर रही है।

विकाश कुमार की रिपोर्ट