श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा बनकर कर रहा था ड्यूटी, सुलतानगंज पुलिस ने पकड़ा

भागलपुर : श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा – श्रावणी मेला में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक फर्जी दारोगा ने रौब दिखाकर ड्यूटी किया। फर्जी दारोगा को सुलतानगंज पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दारोगा पुलिस वर्दी में स्टार लगाकर बाजार में ड्यूटी करने के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तार फर्जी दारोगा रौशन कुमार शेखपुरा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र का निमी गांव का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को काफी कांवारिया की भीड़ नियंत्रण करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। चौक बाजार पर एक दारोगा को ड्यूटी लगाया था। जिस दारोगा का ड्यूटी चौक पर था जब वह ड्यूटी करने पहुंचा तो पहले से रौशन नामक एक दारोगा ड्यूटी पर तैनात था। जब इसकी सूचना दारोगा ने थाना को दिया तो थानाध्यक्ष ने किसी अन्य दारोगा को वहां ड्यूटी पर नहीं भेजने की बात बताई। इसके बाद फर्जी दारोगा रौब दिखाने लगा। उसे थाना बुलाया जाने लगा तो वह इधर-उधर बातकर टालमटोल करने लगा। इसके बाद फर्जी दारोगा शक के घेरा में आ गया। थाना पुलिस ने फर्जी दारोगा रौशन को जब थाना लाकर पूछताछ करने लगे। पूछताछ में बताया कि वह रोहतास जिला में स्थाई पोस्टिंग है। श्रावणी मेला में ड्यूटी पर यहां भेजा गया है। फर्जी दारोगा का जब कमान मांग किया गया तो बताया कि जिला पुलिस लाइन में जमा कर दिया है। पुलिस को फर्जी होने का शक होते ही हिरासत में लेकर सत्यापन करना शुरू किया गया। फर्जी दारोगा का कोई कागजात ही मिला। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा – गिरफ्तारी की खबर सुनकर परिवार के लोग हुए हैरान

रौशन ने दारोगा का नौकरी गलत तरीके से पाने के 25 लाख दलाल को दिया था। दारोगा का नौकरी नहीं मिल पाया तो घरवाले पैसा वापस लाने का दबाव बनाने लगे। रौशन घरवालों को जल्द ज्वाइनिंग होने का भरोसा देते रहा। आखिरकार जब नौकरी पाने मे असफल रहा तो फर्जी दारोगा बनकर शादी करने का योजना बनाया।

रौशन ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होंने पुलिस का वर्दी बनवाया। इसके बाद दारोगा का बैच और स्टार लगाक बिहार के अलग-अलग शहरों मे रहने लगे। बताया कि जिला मुख्यालय में डेरा लेकर रहता था। किसी भी चौक-चौराहे पर वर्दी पहन कर ड्यूटी करने लगते थे। जहां भी सरकारी कार्यालय बड़ा होता था वहां वह पहुंच जाते थे। कई बार मुख्यमंत्री और मंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी कर चुके है। ड्यूटी के दौरान रौशन घरवालों को फोटो हमेशा भेजता था। उन्होंने बताया कि गांव जब जाते थे तो पूरी वर्दी पहनकर जाते थे। गांव और घरवालों को पूरा यकीन हो गया कि दारोगा का नौकरी करता है। इसके बाद घरवालों के पास शादी करने का रिश्ता आने लगा। मोटी रकम लेकर शादी कर लिया। इसके बाद बिहार में घूम-घूम कर फर्जी दारोगा बनकर ड्यूटी करने लगा।

श्रावणी मेला में फर्जी दारोगा

फर्जी दारोगा ने पूछताछ बताया कि घरवालों को बताया कि श्रावणी मेला मे ड्यूटी लगाया है। नया पोस्टिंग सुलतानगंज थाना में हुआ है। सोमवार को सुलतानगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने बाद घरवालों को फर्जी दारोगा बनकर नौकरी करने का जानकारी मिलते ही परेशान हो गया। जब सुलतानगंज पुलिस ने रौशन के परिवार से जानकारी लिया तो इस बात का खुलासा हुआ कि रौशन सुलतानगंज थाना में दारोगा के रूप में पोस्टिंग है। गिरफ्तार फर्जी दारोगा से पूछताछ पुलिस करने में जुटी हुई है।

https://22scope.com/4-criminals-plotting-2-crore-loot-in-bhagalpur-streamed-with-katta-and-bullet/

अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Share with family and friends: