Thursday, August 14, 2025

Related Posts

Vishwanathan Anand inaugurates Tata Steel Asian Junior Open & Girls Chess Championship 2023

Tata Steel Asian Junior Open & Girls Chess Championship 2023

टाटा स्टील एशियाई जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 का आज औपचारिक उद्घाटन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर विश्वनाथन आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि कई वर्षों पहले मुझे यहां आने का अवसर मिला था। मुझे बेहद खुशी है कि टाटा स्टील अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चेस चैंपियनशिप का आयोजन कर रही है।

विश्वनाथन आनंद ने कहा कि चेस को बढ़ावा देने के लिए हम अपना इंस्टिट्यूट चला रहे हैं। जिसमें वहां प्रतिभावान बच्चों को इसकी विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है और मुझे कहते हुए बेहद खुशी है कि हमारे इंस्टिट्यूट के तीन बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि भारत सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है और हमें बेहद खुशी है की चेस के क्षेत्र में भी भारत का नाम रोशन हो रहा है।
आने वाले एशियाई खेल जिसमें पहली बार चेस   को शामिल किया गया है भारतीय खिलाड़ियों से हमें बहुत उम्मीद है क्योंकि यह एशिया में सबसे बेहतरीन टीम साबित होगी हमें बहुत सारे मुकाबला खेलने पड़ेंगे फिर भी हम चीन

उज़्बेकिस्तान वियतनाम कोरिया जैसे बड़े मुकाबले खेलने होंगे प्रज्ञा नंदा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जून के बाद उसके खेल में अचानक बहुत निखार आया है जिसके कारण वह इस तरह के परफॉर्मेंस दे पा रहा है इस दरमियान प्रज्ञानंद ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं

Vishwanathan Anand inaugurates Tata Steel Asian Junior Open & Girls Chess Championship 2023
Vishwanathan Anand inaugurates Tata Steel Asian Junior Open & Girls Chess Championship 2023
Tata Steel Asian Junior Open & Girls Chess Championship 2023

उन्होंने कहा कि 19वीं एशियाई चेस चैंपियनशिप में भारत के खिताब जीतने का शत प्रतिशत उम्मीद है। चीन में होने वाले एशियाड में पहली बार चेस को शामिल किया गया है। यह बहुत बड़ी बात है। हमारे पास एशिया में अपनी बादशाहत कायम करने का मौका है।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि तब मुझे बेहद खुशी होती है, जब कोई अपने गुरु को पीछे छोड़ता है। गौरतलब है कि हाल ही में डी गुकेश ने ई एल ओ रेटिंग में मुझे पीछे छोड़ा।
एक प्रश्न के जवाब में विश्वनाथन आनंद ने कहा कि मोबाइल में भी चेस है, लेकिन हमें अपनी फिजिकल एक्टिविटी करते रहना चाहिए, तभी हम लोग स्वस्थ रह सकेंगे।

Report : Lala Jabeen

चेन्नई में 44वें चेस ओलंपियाड: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 2000 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe