धनबादः कतरास स्थित जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ 10 के पास अपराधियों द्वारा साहिल खान नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 02 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में सन्नी सिंह और प्रकाश सिंह कांग्रेस शामिल है. दोनों आरोपी नेता रणविजय सिंह के चचेरे भाई है. दोनों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है.
वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी
अवैध कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर कल देर शाम दो पक्षों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत मौके पर हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवायी करते हुए 02 लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
तीन आरोपियों की तलाश जारी
सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि कल (10 सितंबर) जोगता थाना अंतर्गत सकलदेव सिंह चौक के पास गोलीबारी हुई थी. उसी कांड में साहिल खान नाम के युवक की मौत हो गई थी. ग्रामिणों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर दो नामजद अभयुक्त की गिरफ्तारी की गई है. घटना को लेकर पांच आभियुक्त पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दो को जेल भेजा गया है और तीन आरोपियों की तलाश जारी है. जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं पकड़े गए लोगो के पास मैगजीन और गोली भी बरामद किया गया है.
Highlights