Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी दरभंगा - जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है । इस सूची में दरभंगा जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है । जारी सूची के अनुसार, कुशेश्वरस्थान से शत्रुघ्न पासवान, गौड़ाबौराम से डॉ. इफ्तेखार आलम और बहादुरपुर विधानसभा से जन सुराज जिलाध्यक्ष आमिर हैदर को उम्मीदवार बनाया गया है । जहाँ राजद के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी के चचेरे भाई को बहादुरपुर से उम्मीदवार...

झारखंड हाईकोर्ट सख्त: Assistant Engineer Promotion Rules पर देरी से नाराज, कहा- नवंबर तक नहीं बनी नियमावली तो चलेगा Contempt Case

झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता नियुक्ति-प्रोन्नति नियमावली में देरी पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, नवंबर तक नियमावली नहीं बनी तो चलेगा अवमानना मामला।झारखंड हाईकोर्ट सख्त:रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। सोमवार को जस्टिस एस.एन. प्रसाद और जस्टिस ए.के. राय की खंडपीठ ने सहायक अभियंता नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली तैयार करने में हो रही देरी पर गंभीर नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि सरकार जानबूझकर प्रक्रिया को टाल रही है और यह अस्वीकार्य है।झारखंड हाईकोर्ट सख्त: सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार लगातार बहाने बना रही...

Ranchi Cab Strike 2025: ओला-उबर-रैपिडो ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल से ठप हुई राजधानी , Cab Fare बढ़ाने की मांग पर सड़कों से गायब टैक्सियां

रांची में ओला, उबर और रैपिडो ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल से शहर की रफ्तार थम गई। यात्रियों को भारी दिक्कतें, किराया तीन गुना तक बढ़ा।Ranchi Cab Strike 2025 रांची : राजधानी रांची में सोमवार सुबह से आम जनजीवन की रफ्तार थम गई। वजह थी—ओला, उबर और रैपिडो के करीब 4000 ड्राइवरों की एक साथ बेमियादी हड़ताल।यह हड़ताल झारखंड प्रदेश ऐप बेस्ड टैक्सी वर्कर्स यूनियन की अगुवाई में शुरू की गई। इसके चलते शहर के हर हिस्से में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जो लोग रोजमर्रा के कामों, ऑफिस या स्कूल आने-जाने के लिए ऐप कैब पर निर्भर रहते हैं, उन्हें सबसे...

मुख्यमंत्री देवघर एवं जामताड़ा जिलान्तर्गत सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का करेंगे शिलान्यास

रांची: देवघर एवं जामताड़ा जिलान्तर्गत सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास 09 अक्तूबर 2023 को होगा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ग्राम सिकटिया, प्रखण्ड सारठ, जिला देवघर में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। इस योजना का निर्माण 484.35 करोड़ रूपए से होगा। शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

क्यों तैयार की गई योजना

देवघर और जामताड़ा जिला अंतर्गत सारठ, करो, विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखंड में नदी तल से अधिक ऊंचाई पर खेती योग्य भूमि में पारंपरिक नहर प्रणाली से सिंचाई संभव नहीं होने तथा इस प्रणाली में खेती योग्य भूमि का बहुत ज्यादा भू -अर्जन के कारण भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से जल लिफ्ट कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना तैयार की गई है। इसके जरिए पंपिंग के लिए जल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिकटिया ग्राम के समीप अवस्थित अजय बराज के अपस्ट्रीम से पंप मोटर से जल पाइपलाइन के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में चकवार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रस्तावित पटवन क्षेत्र में मुख्य रूप से धान के अतिरिक्त सरसों, मूंग, गेहूं एवं मक्का की खेती भी संभव हो सकेगी। खेती एवं पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के उदेश्य से अधिक वर्षा होने और खेतों में जल की जरूरत सीमित होने की स्थिति में पानी को स्थानांतरित कर नजदीक के तालाबों को भरने का प्रावधान किया है, ताकि ग्रामीणों को तालाबों के माध्यम से हमेशा जल मिल सके।

चार प्रखण्ड के 27 पंचायत के किसानों को होगा लाभ

इस योजना के क्रियान्वयन के फलस्वरूप देवघर और जामताड़ा जिला चार प्रखण्ड के 27 पंचायत में निवास करने वाले 1,11,174 आबादी को लाभ होगा। इसमें 13,930 अनूसूचित जाति एवं 26, 346 अनूसूचित जन जाति के लोग भी निवास करते हैं। योजना से सारठ प्रखण्ड के 06, करों प्रखण्ड के 06, विद्यासागर प्रखण्ड के 12 और जामताड़ा प्रखण्ड के 03 पंचायत के किसानों को लाभ होगा। योजना का कार्य तीन वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दुमका जिला अंतर्गत मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मेगा लिफ्ट योजना का निर्माण प्रारंभ कराया गया है, जिससे 22 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कटिहार के प्रेक्षक नियुक्त किए...

Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री एवं...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel