हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। हाजीपुर में दोपहर को सिपाही की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी। इसके बाद वैशाली पुलिस ने दो अपराधियों को ढेर कर दिया। सिपाही को गोली मार भागने के दौरान मुठभेड़ हुई। सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर में एनकाउंटर किया गया। हमलावर बिट्टू कुमार और सत्यप्रकाश की मौत हो गयी है।
बता दें कि मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर एक पुलिसकर्मी को चार गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। जिसमें एक भाग गया था दो पकड़ा गया था। वैशाली एसपी रवि रंजन के मुताबिक, पकड़े गए दो बदमाशों को पूछताछ के लिए हाजीपुर के नगर थाना लाया जा रहा था। जहां रास्ते में ही सराय थाना क्षेत्र के एकरा गांव के समीप पुलिस से बचकर गाड़ी से कूदकर भागने लगा। पुलिस द्वारा फायरिंग हुआ जिसमें जख्मी हुए अस्पताल भेजा गया है।
दोनों बदमाशों को अस्पताल लेकर पुलिस पहुंची। डॉक्टर ने मृत घोषित किया। अपराधी गया जिला के रहने वाले थे, जो पहले मृतक अपराधी है वह बिट्टू है और दूसरा सत्य प्रकाश है। सदर अस्पताल में सीडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस वालों को गोली मार कर भाग रहा था। इसी दौरान एनकाउंटर में मार गया है।
रंजीत सम्राट की रिपोर्ट