अररिया : अररिया के 318 घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। जिले में कुल 88 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है। ऐसे में अररिया और फारबिसगंज में एसडीआरएफ की टीम बिल्कुल तैनात है। वहीं अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप सिंह स्टीमर पर बैठकर छठ घाटों का निरीक्षण किया। बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। सभी छठव्रती आज डूबते हुए सूर्य का अर्ध्य देंगी। साथ ही कल यानी 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य का अर्ध्य देकर छठ का समापन करेंगी।
मंटू भगत की रिपोर्ट