Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, दो की मौके पर ही मौत

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के पावन दिन को एक सिरफिरे आशिक ने खून से लतपथ कर दिया। आशिक ने छठ घाट से पूजा कर वापस आ रहे एक परिवार के 6 लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इस गोलीबारी में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोगों का हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। यह ताजा मामला लखीसराय के कबैया थाना अंतर्गत पंजाबी मोहल्ला की बताई जा रही है। पुलिस ने सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, दो की मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें- दिल्ली में झारखंड पवेलियन में खूब पसंद की जा रही है फैब्रिक पर ट्राइबल पेंटिंग की ज्वेलरी

छठ घाट से लौटते वक्त घटी घटना

जानकारी के मुताबिक शशिभूषण झा सपरिवार छठ पूजा के दिन अर्घ्य देकर वापस घर लौट रहे थे। उसी समय आशीष चौधरी गुस्से में लाल होकर आया और गली में इतनी बड़ी भीड़ के सामने ही परिवार के 6 लोगों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। इससे पहले कि लोग मामला समझ पाते तबतक शशिभूषण झा के दोनों बेटों चंदन झा एवं राजेंद्र झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शशिभूषण झा की पुत्री दुर्गा झा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपी और दुर्गा में था प्रेम-प्रसंग

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, दो की मौके पर ही मौत

फिलहाल उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इसके अलावे परिवार के तीन और लोग घायल हैं जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस से आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। लोगों ने बताया कि शशिभूषण झा की पुत्री दुर्गा झा और गोलीबारी के आरोपी आशीष चौधरी के बीच कई वर्षो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, परंतु दुर्गा के परिवारवालों ने इस शादी से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें- मशहूर सूफी गजल गायक कुमार सत्यम से News 22Scope की खास बातचीत, देखिए

परिवार ने किया शादी से इंकार

परिवार के शादी से इंकार करने के बाद लड़की ने भी शादी से इंकार कर दिया। इसके बावजूद आशीष जबरदस्ती दुर्गा से शादी करना चाहता था। इसको लेकर दोनों के परिवारवालों में मारपीट भी हुई थी। इसके बाद से ही दोनों में बातचीत बंद थी। मारपीट की घटना के बाद आशीष बहुत गुस्से में था। इसी की वजह से उसने नफरत के तहत पूरे परिवार को ही गोलियों से भून दिया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...