Highlights
रांचीः रणवीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल ( Animal ) के रिलीज का लोग कब से इंतजार कर रहे थे।
आखिरकार कल 1 दिसंबर को रिलीज हो गई। रिलीज होते ही फिल्म ने बाॅलीवुड के कई रिकाॅर्ड तोड़ डाले।
फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए इस साल का दूसरा हाईएस्ट ओपनिंग किया है।
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित
फिल्म ने टाईगर-3 और गदर-2 का रिकॅार्ड तोड़ते हुए रिलीज के पहले ही दिन 63 करोड़ रुपए की कमाई की।
यह कमाई फिल्म के सभी भाषाओं को मिलाकर है।
हिन्दी में फिल्म ने पहले दिन कुल 54 करोड़ रुपए की कमाई की।
वहीं अगर वल्डवाईड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म Animal ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन करीब 116 करोड़ रुपए की कलेक्शन किया है।
जवान का रिकाॅर्ड नहीं तोड़ पाई फिल्म
मालूम हो कि इस साल का हाईएस्ट ओपनिंग का रिकाॅर्ड शाहरुख खान की फिल्म जवान के नाम है
जिसने अपने रिलीज के पहले ही दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रणबीर कपूर तथा बाॅबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ( Animal ) कमाल की कमाई कर रही है।
यह सिर्फ पहले दिन की कमाई है आने वाले दिनों में यह फिल्म के कमाई का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
इस फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग का लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं।
उनकी एक्टिंग कमाल की लग रही है।
इस फिल्म में उनका रोल बहुत ही बोल्ड और खूंखार दिखाया गया है।