रांची: सीआइडी आइजी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में धनबाद गयी टीम मंगलवार को अमन सिंह हत्याकांड मामले की जांच कर रांची लौट गयी.
वहीं जेल आइजी जांच में आये तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर गृह सचिव को सौंपेंगे.सीआइडी को शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि अमन की हत्या के बाद जिम्मेवारी लेने वाले अपराधी आशीष रंजन ने ही धनबाद जेल में पहले से बंद गिरोह के लोगों से संपर्क कर सुंदर महतो उर्फ रितेश यादव के जरिये अमन सिंह की गोली मार कर हत्था करा दी.
यह भी आशंका जतायी गयी है कि सुंदर बाइक चोरी के साधारण केस में हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए छह दिन पहले जेल गया था. आइजी ने धनबाद पुलिस को निर्देश दिया है कि गहराई से साक्ष्य एकत्रित करने की आवश्यकता है, ताकि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.