Fearless Coal Mafia : अज्ञात वाहन ने निरसा गश्तीदल जीप को मारी टक्कर, 5 पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल

Fearless Coal Mafia – अज्ञात वाहन ने निरसा गश्तीदल जीप को मारी टक्कर,गश्तीदल इंचार्ज

एएसआई बिनोद सिंह समेत 5 पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल, असर्फी अस्पताल के ICU में भर्ती

धनबाद के निरसा इलाके में कोयला तस्करों के मनोबल सातवें आसमान पर है ।

ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला जब निरसा थाने की पुलिस रात्रि गश्ती के लिये निकली थी।

सूत्रों के मुताबिक शासनबेरिया के निकट जीटी रोड NH 2 पर कोयला लोड वाहन का पीछा करने के दौरान एक अन्य

वाहन ने पेट्रिलिंग टीम के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।

जिससे गश्तीदल इंचार्ज एएसआई बिनोद सिंह समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना मध्य रात्रि बाद कि बताई जाती है ।

सूत्र के अनुसार घटना के बाद घायल एएसआई बिनोद सिंह समेत सभी लोगों को धनबाद असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया

गया है जहां ICU में उनका इलाज चल रहा है।

मीडिया कर्मियों को घायल पुलिस कर्मियों के निकट जाने की अनुमति नही है।

इस बाबत आधिकारिक जानकारी के लिए प्रभारी DSP एवं ग्रामीण एसपी से संपर्क किया गया

लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Report : Raj Kumar Jaiswal

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img