दानिश रिजवान ने प्रेम प्रेकाश पर धमकाने का लगाया आरोप

रांची: प्रेम प्रकाश पर इडी (प्रवर्तन निदेशालय) का गवाह डॉ दानिश रिजवान व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले में दानिश रिजवान ने झारखंड के जेल आइजी, कोर्ट व केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को ई- मेल के जरिये जानकारी दी है.
बिहार के आरा के तरी मुहल्ला निवासी डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, रांची में बंद प्रेम प्रकाश के एक मामले को लेकर केंद्रीय एजेंसी के गवाह हैं.

दो दिन पहले जैसे ही प्रेम प्रकाश को जानकारी मिली कि मैं उसके मामले में एजेंसी का गवाह हूं, तब से ही वह जेकर के अन्दर से खुलेआम धमकी दे रहा है. कह रहा है कि मैं दानिश रिजवान और उसके परिवार को बर्बाद कर दूंगा.

सोमवार की सुबह जेल में बंद मेरे साले फरहान खान ने फोन कर मुझे बताया कि प्रेम प्रकाश खुलेआम धमकी दे रहा है कि पूरी सरकार और सिस्टम मेरे साथ है.

Share with family and friends: