पटना : लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अभी से ही चुनावी मोड में आ चुकी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 24 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रैली करने वाले थे। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार बनारस में रैली नहीं कर पाएंगे। वजह बतायी जा रही है कि जिला प्रशासन ने उनकी रैली पर रोक लगा दी है। 24 दिसंबर को वाराणसी जिला के रोहनिया में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होने जा रहा था, किसी कार्यवश कार्यक्रम स्थगित हो गया है। जल्द ही अगली तारीख का एलान किया जाएगा। नीतीश कुमार के करीबी और उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने ये जानकारी दी है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट