Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ घाटों पर अवैध कब्जा और वसूली करने पर हो सकता है FIR दर्ज, नगर निगम ने दिए निर्देश

Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व छठ घाटों पर अवैध कब्जा करने और श्रद्धालुओं से वसूली करने की कोशिश कर रहे हैं। यह जानकारी छठ घाट निरीक्षण के दौरान और कुछ श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम को दी गई। अवैध कब्जा और वसूली पर निगम सख्तः मामला संज्ञान में आने के बाद नगर निगम ने पत्र जारी कर बताया कि हाल के दिनों में यह पाया गया कि कुछ असामाजिक तत्व सफाई के बाद स्थान पर अपने नाम, मोहल्ले या संगठन का नाम लिखकर कब्जा कर रहे हैं।...

कुड़मी आरक्षण के विरोध में आदिवासी समुदाय की बैठक, जानिए क्या-क्या हुआ

रांची. कुड़मी समुदाय की ST में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने एक बार फिर सशक्त और स्पष्ट संदेश देते हुए बैठक और रणनीति निर्माण का दौर तेज कर दिया है। इसी क्रम में आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने आज आयोजित बैठक में कहा कि 17 अक्टूबर की महारैली आंदोलन आशा से बढ़कर सफल रही और अब यह लड़ाई और भी मजबूती से लड़ी जाएगी।कुड़मी समुदाय की मांग किसी भी हाल में स्वीकार नहीं लक्ष्मी नारायण मुंडा ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासी समाज कुड़मी समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने...

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज यानी 22 अक्टूबर को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलवायी। बता दें कि अनिल कुमार सहनी के साथ कई और नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।यह भी पढ़े : टिकट...

आत्म निर्भर भारत के संकल्प को साकार करेगा पीएम विश्वकर्मा योजना: बाबूलाल मरांडी

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सशक्त भारत,मजबूत भारत केलिए आत्म निर्भर भारत का निर्माण आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा चुका है।
कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना यह आत्मनिर्भर भारत की कुंजी बनेगी। कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास भी शामिल है।

उन्होंने कहा कि देश में प्राचीन काल से हुनर की कमी नहीं रही। लेकिन आजादी के बाद देश की प्राचीन हुनर मंद कारीगरों को आगे बढ़ने ,उन्हे आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में पहल नहीं की गई।

कहा कि आज पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सर्वांगीण विकास की चिंता की है। उन्हे सामाजिक,आर्थिक और तकनीकी तौर पर संबल प्रदान करते हुए उन्हें आत्म निर्भर भारत के निर्माण में सार्थक भूमिका सुनिश्चित कराई है।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में पिछड़े,दलित,आदिवासी समाज के लोग ही सर्वाधिक शामिल हैं।

कहा कि इस योजना से गांव गरीब हुनरमंद पारंपरिक कारीगर आगे बढ़ेंगे। यह योजना उनके लिए प्रगति का सुनहरा अवसर लेकर आया है।
कहा कि यह योजना एक कारीगर को विकसित और मजबूत नहीं करेगी बल्कि पूरे गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। गांव भी आत्मनिर्भर होगा।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारत की प्राचीन कलाएं,हुनरमंद कारीगर,यहां की अर्थव्यवस्था के मजबूत स्तंभ थे। गांव गांव के इनकी कलाओं का सम्मान था। सामाजिक रीति रिवाज में इनके बनाए सामग्रियों को बढ़ावा दिया गया।

कहा कि आज ऐसे ग्रामीण हुनर धन और प्रोत्साहन के अभाव में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए। प्रधानमंत्री जी ने इसे गंभीरता से लेते हुए भारत की प्रगति में उनके योगदान को सुनिश्चित किया है।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भारत की पहचान देश के हुनरमंद पारंपरिक कारीगरों से रही है। देश में रोजगार उपलब्ध कराने में ये पारंपरिक कारीगर बड़ी भूमिका निभाते रहे।आज देश में बढ़ती बेरोजगारी पारंपरिक रोजगार को प्रोत्साहित नहीं करने के कारण बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना सिर्फ एक परिवार को सबल नहीं बनाएगा बल्कि रोजगार के भी अवसर उपलब्ध कराएगा।

भाजपा बिहार के प्रदेश महामंत्री एवं पीएम विश्वकर्मा योजना के प्रदेश प्रवासी मिथिलेश तिवारी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रारंभ की गई पीएम विश्वकर्मा योजना एक क्रांतिकारी कदम है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की थी।

13हजार करोड़ रुपए की इस योजना में 18 प्रकार के पारंपरिक व्यापार को जोड़ा गया है जिसमें बढ़ई, नाव निर्माता,अस्त्रकार,लोहार, टुलकिट निर्माता,सुनार, ताला निर्माता,कुंभकार,मूर्तिकार,चर्मकार, नाई, मालाकार,दर्जी, जाल बनाने वाले,राज मिस्त्री,बास्केट,गुड़िया,खिलौना,बनाने वाले शामिल हैं।  इसमें पंजीकरण केलिए पात्रता न्यूनतम 18वर्ष,है जिन्होंने कोई सरकारी स्कीम में पहले ऋण नही लिया हो।

पहले चरण में आवेदक को प्रशिक्षण दिया जायेगा।प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500रुपए भत्ता एवं 15000रुपए औजार खरीदने के लिए मिलेंगे।

पहले चरण में रोजगार को बढ़ावा के लिए 1लाख रुपए की और भुगतान के बाद 2लाख रुपए की ऋण 5%रियायती ब्याज दर पर मिलेंगे।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय,विधायक बिरंची नारायण,कोचे मुंडा,अनंत ओझा,अमित मंडल,शशिभूषण मेहता,भानुप्रताप शाही,आलोक चौरसिया,नीरा यादव,किशुन दास,राज सिन्हा,केदार हाजरा,ढुल्लू महतो सहित ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष, एसटी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष,महामंत्री,सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए योजना के संयोजक,जिला अध्यक्ष एवम जिला प्रभार गण शामिल हुए।

 

Related Posts

छठ घाटों पर अवैध कब्जा और वसूली करने पर हो सकता...

Ranchi: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व छठ घाटों पर अवैध...

कुड़मी आरक्षण के विरोध में आदिवासी समुदाय की बैठक, जानिए क्या-क्या...

रांची. कुड़मी समुदाय की ST में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने एक बार फिर सशक्त और स्पष्ट संदेश देते...

‘झारखंड में सरकार स्थिर, कांग्रेस से JMM नहीं नाराज’, बिहार में...

रांची. झारखंड की राजनीति में इन दिनों JMM और कांग्रेस के संबंधों में टकराव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel