धनबादः धनबाद में 31 दिसंबर की रात लुबी सर्कुलर रोड स्थित यूनियन क्लब में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ममता शर्मा के गीतों पर धनबाद झूमेगा। इसमें बॉलीवुड की मशहूर एंकर कविता अपनी एंकरिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेगी। यह जानकारी रविवार को यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में क्लब के उपाध्यक्ष चरणप्रीत सिंह ने दी।
गायिकी से गर्माहट घोलेगी ममता शर्मा
उन्होंने बताया कि बॉलीवुड में लोगों को थिरकने के लिए मजबूर करने वाले गीत मुन्नी बदनाम हुई, फेविकोल, टिंकू जिया आदि गीतों से वे लोगों को मदहोश करेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में ज्योत्सना गर्ल्स, टर्प सर्द हवा में अपनी गायिकी से गर्माहट घोलेगी।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं चाहते हैं एयरपोर्ट चालू हो: बिरंची नारायण
कार्यक्रम शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इसमें क्लब मेंबर व उनके गेस्ट को ही प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष धनबाद SSP संजीव कुमार होंगे। डांस व मस्ती के साथ क्लब के सदस्य नए साल में प्रवेश करते ही केक काटकर नव वर्ष मनाएंगे। इसमें सभी के लिए तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था भी की गई है।