रांचीः विधानसभा सत्र से पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात की। पत्रकारों के सवाल एजेंसी सप्लायर पर कार्रवाई के सवाल पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कार्रवाई जरूर होगी।
आदरणीय बाबूलाल मरांडी हमारे राज्य के बड़े नेता हैं। वे अभिभावक समान हैं। यदि उनके तरफ से कुछ अच्छे सुझाव आएंगे तो हम उस सुझाव पर जरुर अम्ल करेगें, और राज्यहित में अच्छा काम करेंगे।
कोविड के नए वेरिएंट पर एडवायजरी जारी
भारत सरकार के द्वारा कोविड के नए वेरिएंट पर एडवायजरी जारी किये जाने के सवाल पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने चुटकी लेते हुए कहावती अंदाज में कहा कि निश्चत तौर पर दूध का जला हुआ आदमी मट्ठा फूंककर भी पीता है।
ये भी पढ़ें-थाना प्रभारी पर गोली चलाने वाला एक उग्रवादी गिरफ्तार, एके-47 बरामद
निश्चत ही राज्य ने कोविड ने हमे जो दंश दिया है उसके लिए हम कहीं भी लापरवाही नहीं कर सकते हैं। अगर कोरोना के नए वेरिएंट की बात है तो उसपर सरकार बहुत ही गंभीर है।