रांची: अवैध हथियार बरामदगी मामले में बिहार के पांडेय गिरोह के सरगना संजय सिंह (54 वर्ष) को रांची की सदर पुलिस ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया.
इस मामले में दारोगा रितेश लकड़ा के बयान पर संजय सिंह व उसको अपने घर में छिपाकर रखने वाले राकेश सिंह के खिलाफ सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पटना और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई अंचल कार्यालय के समीप सुखशांति नगर स्थित राकेश कुमार के मकान में छापामारी के दौरान पकड़ा गया था.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि पटना जिले के धनरुआ थाना अंतर्गत नीमा गांव निवासी संजय सिंह को रांची में छिपाने में राकेश सिंह मदद करते थे.
पूछताछ में संजय सिंह ने यह कबूल किया है कि पटना के पत्रकार नगर में एक जून 2022 को हुए हत्याकांड, जहानाबाद में आर्म्स एक्ट और हत्या के एक मामले में वह शामिल था.
संजय सिंह जहां पर छिपा हुआ था, वहां से पुलिस को 315 बोर का रेगुलर राइफल मैगजीन, 21 चक्र गोली, पांच मोबाइल, एक राउटर मिला. संजय सिंह ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त रायफल से ही वह घटना को अंजाम देता था.