Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

केके पाठक पहुंचे गोपालगंज, डायट कैंपस का किया निरीक्षण

गोपालगंज : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की देर रात गोपालगंज पहुंचे।शहर के सर्किट हाउस में फ्रेस होने के बाद केके पाठक सीधे थावे डायट सेंटर पहुंचे। जहां प्रशिक्षण शिक्षकों से संवाद की उसके बाद डायट कैंपस का निरीक्षण किया। केके पाठक ने डायट का रंगरोगन कराने व स्वक्ष पानी को लेकर आरओ लगाने का निर्देश दिया। वहीं प्रशिक्षण के लिए आए शिक्षकों के खाना का भी जांच किया। केके पाठक ने रसोइया से खाने का मेन्यू पूछा व खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान केके पाठक ने शिक्षकों से भी खाने की गुणवत्ता को लेकर बात की। डायट सेंटर के डीएलएड के फाइनल इयर के छात्रों ने उनसे फाइनल परीक्षा मई माह में कराने की अपील की। जिससे अगस्त में होने वाली नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो सके। पाठक ने आश्वासन दिया कि उन सब को अगस्त में होने वाली परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। उससे पहले डीएलएड की परीक्षा ले ली जाएगी। उसके बाद केके पाठक देर रात अतिथि गृह में भोजन करने के बाद बेतिया के लिए रवाना हो गए।

सुशील श्रीवासत्व की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...