आज ही होगा सेमीफाइनल मुकाबला
टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बजरंग पूनिया ने ईरान के पहलवान मुर्तजा को एक ही मूव में मात दे दी है।
बजरंग पूनिया ने 2-1 से ये मुकाबला जीता है। शुरू में बजरंग 0-1 से पिछड़ रहे थे लेकिन वे घबराए नहीं और शानदार वापसी कर मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया। बजरंग पूनिया का सेमीफाइनल मुकाबला आज ही खेला जाएगा।
बजरंग पूनिया पहले राउंड में डिफेंस करते हुए ही नज़र आए। मुर्तजा ने पहले राउंड के बाद एक प्वाइंट की बढ़त बना ली थी। बजरंग पूनिया ने दूसरे राउंड में अटैक कर ईरान के पहलवान मुर्तजा को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब भारत को बजरंग पूनिया से मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद है।