Thursday, August 7, 2025

Related Posts

कोयलांचल को नववर्ष की बड़ी सौगात, डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन फिर शुरु

बाघमाराः कोयलांचल की लाइफलाइन मानी जानेवाली धनबाद चन्द्रपुरा रेलखंड और उसपर चलनेवाली डीसी सवारी गाड़ी दोनों यहां के वासियों के लिए खास महत्व रखता है। रेल ट्रैक के नीचे भूमिगत आग के कारण ब्रेकर पीएमओ के आदेश के बाद जून 2017 में इस रेलखंड को हमेशा के लिए बन्द कर दिया गया।

लम्बे आंदोलन के बाद लगभग ढाई वर्षों के बाद रेलखंड को चालू किया गया पर डीसी रेलखण्ड अबतक चालू नहीं हुआ।कोयलांचल वासियों की चिरपरिचित मांग डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन पुनः सुचारू किया जाये,अब पूरा होने को है।जिसकी विधायक ढुलु महतो ने जानकारी साझा करते हुए एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।

डीसी सवारी गाड़ी का पिरचालन 10 जनवरी से होगा

प्रेसवार्ता के सम्बोधन में ढुलु महतो ने जानकारी दी कि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और कई माननीयों के सहयोग से आज यह तय हो चुका है कि डीसी सवारी गाड़ी का पिरचालन आगामी 10 जनवरी 2024 से होना तय है।

ये भी पढ़ें- धनबाद में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत

साथ ही यह जानकारी दी कि फिलहाल दिनभर में एक जोड़ी डीसी सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू होगा जो धनबाद से चन्द्रपुरा तक ही चलेगी। उसके वाद आनेवाले दिनों में पूर्व की राजधानी रांची तक भी जाएगी।

राज्य सरकार के संरक्षण में क्षेत्र में कोयला चोरी चरम पर-ढुल्लु महतो

डीसी रेलखंड के मुद्दे को लेकर मौजूदा हेमंत सरकार पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में क्षेत्र में कोयला चोरी चरम पर है। जिससे यह रेलखंड भी प्रभावित होने की संभावना है। पर आजतक उन कोयला तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ा कदम नहीं उठाया।

इन्हीं सब बातों से यह कहना गलत नहीं होगा कि कोयलांचल ही नहीं बल्कि राज्य की जनता के सुरक्षा को लेकर लापरवाह सरकार के द्वारा कभी भी डीसी रेलखण्ड का भला नहीं हो सका। जिसका जवाब यहां की जनता आनेवाले चुनाव में अवश्य देगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe