हजारीबागः जिले के ज्वेलर्स गहना नामक आभूषण की दुकान से आज लगभग ढाई लाख की आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ग्राहक बन कर आए चोर ने दुकानदार को चूना लगाकर लाखों के जेवर ले भागे। हालांकि पूरी कहानी दुकान के सीसीटीवी ने कैद भी हो गई है।
चुपके से 31 ग्राम सोने के आभूषण ले भागा चोर
जानकारी के मुताबिक चोर ग्राहक बन के दुकान पर पहुंचा था। उसके बाद चोर ने गहना दुकान के संचालक से ताबीज दिखाने की बात बात कही। इसी दौरान उसने चुपके से लगभग 31 ग्राम सोने के आभूषण गायब कर के अपने पॉकेट में रख लिया जो दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
ये भी पढ़ें- 6 से 10 जनवरी के बीच सीएम के प्रधान सचिव करेंगी पारा शिक्षकों से वार्ता
बाद में अपनी पत्नी को लेकर आता हूं तब समान खरीदूंगा कह कर वहां से रफूचक्कर हो गया। इस मामले में ज्वेलर्स गहना के संचालक ने सदर थाने में एक आवेदन देकर छानबीन की गुहार भी लगाई है।