Thursday, August 14, 2025

Related Posts

रिम्स निदेशक के लिए हुआ साक्षात्कार

रांची. रिम्स में स्थायी निदेशक की नियुक्ति के लिए सोमवार को साक्षात्कार लिया गया. इसमें 12 डॉक्टर शामिल हुए. साक्षात्कार में रिम्स के पांच डॉक्टर प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, न्यूरो सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सहाय, मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ सीबी शर्मा व सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ पंकज बोदरा शामिल हुए.

वहीं, एमजीएम से डॉ सरकार, दुमका मेडिकल कॉलेज से डॉ चौधरी, एसजीपीजीआइ के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ रामकुमार, डॉ संजीव टुडू, एम्स भटिंडा से डॉ राम समुझ और एम्स देवघर से डॉ विनिता लाल शामिल हुए.

साक्षात्कार देने वाले अभ्यर्थियों से रिम्स की समस्या और उसकी बेहतरी से संबंधित सवाल पूछे गये. रिम्स के डॉक्टरों से भी पूछा गया कि रिम्स में सुधार के लिए आपके पास क्या-क्या विजन है.

अभ्यर्थियों ने अपने-अपने हिसाब से प्रश्नों का जवाब दिया. साक्षात्कार में चीफ सेक्रेट्री, एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, रांची आइआइएम के निदेशक, एम्स दिल्ली के निदेशक और एसजीपीजीआइ लखनऊ के निदेशक शामिल थे. अब निदेशक के | चयन पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री को लेना है.

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe