Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

अपराधियों की खोज में पुलिस की तलाशी

गिरिडीहः गिरिडीह पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रात हो या दिन काफी चौकस दिख रही है। आज अपराधियों की खोज में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस शहर के होटल, लॉज, बस स्टैंड के अलावा रात्रि और अगले सुबह आने को सवारी ट्रेन की भी चेकिंग कर रही है।

जांच अभियान 2 22Scope News

बता दें कि बीते शनिवार की रात और अहले सुबह रविवार को जिले की पुलिस के द्वारा गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी की तलाशी ली गई। इस दौरान सवारी ट्रेन के हरेक बोगी को भी खंगाला गया, जबकि कुछ यात्रियों से पूछताछ भी की गई।

अपराधिक घटना को रोकने के लिए की गई तलाशी

यह पूरी जांच-पड़ताल प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में की गई है।
इस दौरान नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि शहर में कोई अपराधी किसी भी तरह के अपराधिक घटना को अंजाम न दें, इसी के मद्देनजर यह जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बहू ने आदमी बुलाकर ससुर को पिटवाया

उन्होंने कहा कि अपराधी ठंड और कोहरे का फायदा उठाते हैं और ट्रेन से आते हैं और अपराधिक घटना को अंजाम देकर इसी ट्रेन से वापस भी चले जाते हैं। इसी कारण सवारी ट्रेन की जांच की गई और शहर के भी कई इलाकों की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में गस्ती दल को तेज कर दिया गया है। गिरिडीह पुलिस के द्वारा विभिन्न इलाकों की जांच भी की जा रही है। बिना वजह बाहर घूम रहें लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe