Saturday, September 27, 2025

Related Posts

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी समेत CO घायल

मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां दूसरी बार अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन व पुलिस बल की टीम को अतिक्रमणकरियों व ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर जख्मी करते हुए लौटने पर मजबूर कर दी। घटना सोमवार की संध्या ढाका थाना क्षेत्र के गहई पंचायत अन्तर्गत विक्रमपुर गांव की है। इस घटना में ढाका अंचल के राजस्व पदाधिकारी विक्रम सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल के जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। सभी जख्मी पदाधिकारी व पुलिस जवानों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराकर ढाका थाना पुलिस स्थानीय प्रशासन अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संदर्भ बताया जाता है कि उक्त गांव में अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों के विवाद में माननीय न्यायलय के आदेश पर ढाका अंचल अधिकारी रीना कुमारी के नेतृत्व में 31 दिसंबर को उक्त गांव में अतिक्रमण खाली करा दी गई थी। जिसके चपेट में आए लोग ठंड के मौसम में भी इधर-उधर स्थानीय सहयोग से शरण लेकर उस घटना से उबर नहीं पाई थी। तभी पुन: आज ढाका अंचल की टीम सदल बल के साथ उक्त स्थल पर सोमवार की संध्या जाकर दुबारा टूटे घर से लटके बांस बल्ले सहित बचे भूभाग व सड़क पर गिराए गए मलवे को हटाना शुरू कर दी। जिससे गुस्साए ग्रामीणो के गुस्से का शिकार अतिक्रमण हटाने गई टीम हो गई।

आपको बता दें कि इस घटना में घायल राजस्व अधिकारी विक्रम सिंह, कर्मी अनवारुल हख, हवलदार कपिलदेव सिंह, वीरेंद्र पासवान पुलिसकर्मी डीपी सिंह, सुप्रिया, सपना, मो. अनस, दिनेश मेहरा और किशुन राय का इलाज ढाका के अनुमंडलीय अस्पताल में कराकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe