रांची. राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का असर दिख रहा है. लोगों में सामान्य फ्लू और सदीं-खांसी की समस्या बढ़ रही है.
मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चला गया था. बुधवार को यह 13 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया. मौसम केंद्र ने कहा है कि अगले दो से चार दिन मौसम साफ रहेगा.
इसके बाद राजधानी का न्यूनतम तापमान फिर 10 डिग्री सेसि से नीचे चला जायेगा. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेसि से अधिक रहा.
इसी तरह की स्थिति राज्य के कई जिलों की है. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 28 व डालटनगंज का 25 डिग्री सेसि के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान भी 12 से 13 डिग्री सेसि के आसपास रिकॉर्ड किया गया.
मौसम केंद्र ने भी मौसम की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से बचने का आग्रह लोगों से किया है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 16 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा.