चितरपुर: सोमवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सांडी पंचायत में श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत से भरे कलश की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई। इस पवित्र अक्षत कलश को प्रखंड के सांडी स्थित हनुमान मंदिर भी ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।
इस दौरान मंदिर समिति सहित आसपास की महिलाएं एवं युवा नेता पीयूष चौधरी ने पंचायत के सभी घरों में जाकर पवित्र अक्षत को पहुंचाया और उन्हें 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पर दिया।
इस दौरान विहिप के ऋतिक सोनी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यहां के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में अयोध्या की तर्ज पर उत्सव मनाया जायेगा और भव्य भंडारे का अयोजन किया जाएगा। मौके पर युवा नेता पीयूष चौधरी ने लोगों से अपील की कि 22 जनवरी को श्रीराम प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों के पास के मंदिर में कार्यक्रम करें और। घर में दीप जलाएं।