बगहा : बड़ी खबर बगहा से है जहां एक महिला और उसकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि शोभा तिवारी नामक महिला अपने शादीशुदा बेटी के साथ अपने निजी मकान में रहती थी। हत्या की जानकारी तब हुई जब कमरे से खून बाहर निकाल कर आने लगा। संभावना जताई जा रही है कि कमरे में हत्यारे ने दोनों की हत्या करने के बाद दरवाजा बंद कर दिया। महिला का कई विवादों से गहरा नाता रहा है और कई मुकदमे कई लोगों पर दर्ज कर चुकी थी।
पुलिस इसी विवादों के आसपास तफ्तीश कर रही है। घटना पटखौली ओपी क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला की है। सूचना के बाद एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गई है और मामले की जांच चल रही है। वहीं घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉड के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाने की तैयारी चल रही है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम आने तक कमरे को बंद गया है।
अनिल कुमार की रिपोर्ट