धनबाद: आज पूरा देश अयोध्या के राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के खुशी के उल्लास में डूबा में हुआ है वहीं एक परिवार के घर में युवती की हत्या होने से मातम छाया हुआ है।
Highlights
धनबाद के बैंक मोड़ थाना इलाके में स्थित श्रीराम प्लाजा नामक मार्केटिंग कम्प्लेक्स के एक निजी कार्यालय में एक शादीशुदा महिला की शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया है। वहीं महिला के पिता दीपक भगत ने बेटी की हत्या का शक जताते हुए मामले की उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
फ्रेंड की शादी का शॉपिंग करने निकली थी युवती
मृतका के परिजनों एवं उसके पिता ने बताया कि एक दिन पूर्व अपनी बेटी को बैंक मोड़ स्थित चौराहा छोड़कर आए थे। उसे अपने फ्रेंड की शादी में जाना था इसके लिए उसे शॉपिंग करनी थी। देर शाम को जब वह घर नहीं पहुंची तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। इसके बावजूद उसकी बेटी बरामद नहीं हुई।
कार्यालय के बाहर मिला शव
आज सुबह उन्होंने सिटी एसपी से मुलाकात कर बेटी को ढूंढने का आग्रह किया था और पुलिस के तरफ से उन्हें आश्वासन मिला था लेकिन अचानक उनका शव मिलने से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। युवती के पिता ने राहुल नामक एक युवक पर संदेह जताते हुए पूरे मामले उचित जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में प्लास्टिक बोतल के ढक्कनों से बना भव्य राम दरबार
बता दें कि युवती 3 साल से बैंकमोड़ में स्थित उक्त कार्यालय में काम कर रही थी।
तीन माह पूर्व उसकी शादी हुई थी तब उसने काम छोड़ दिया था।
ऐसे में बन्द बैंक में वह कैसे पहुंची और कैसे उसकी हत्या हुई यह सवाल बना हुआ है।
परिवार ने घटना की जांच की मांग की है।