जमशेदपुर: कदमा की सेवानिवृत्त शिक्षिका आदिति सक्सेना से साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो करेंसी एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 3 लाख 55 हजार की ठगी कर ली।
घटना 20 दिसंबर 2023 की है। इस संबंध में आदिति ने बिष्टुपुर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आदिति ने अपनी शिकायत में कहा है उसने इंस्टाग्राम में एक विज्ञापन देखा था। उसे क्लिक
करने पर उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर 8569973529 से कॉल आया और कुछ टास्क दिया। टास्क पूरा करने पर पहले 50 रुपए और बाद में 2850 रुपए एकाउंट में भेजा।
फिर उन्हें विश्वास में लेकर अन्य एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर पैसा इंवेस्टमेंट करने का प्रलोभन दिया। इसपर पहले तो 5 हजार, उसके बाद 20 हजार रुपए और दो लाख रुपए इंवेस्टमेंट किया।
सोनारी में रहने वाली सहेली अपूर्वा सिंह से भी 80 हजार और 50 हजार रुपए इन्वेस्ट करवा दिया। इसके बाद ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया।