धनबादः पूरे देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज धनबाद परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर धनबाद डीटीओ कार्यालय से बाइक रैली निकाली गयी। रैली को डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नुक्कड़ नाटक और रैलियों के माध्यम लोगों को कर रहे हैं जागरुक
बाइक रैली शहर का भ्रमण कर पुनः डीटीओ कार्यालय पहुंचा। उसके बाद डीटीओ और ट्रैफिक डीएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा जिसको लेकर धनबाद परिवहन विभाग भी लगातार नुक्कड़ नाटक और रैलियों के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम कर रहें हैं।
साथ ही लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन भी करने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि पहले लोगों को जागरुक करना उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके बाद भी यदि लोग नहीं समझते तो कानून संवत कार्रवाई भी की जाएगी।