मांझी का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन मुझे CM पद का दे रही थी लालच

मांझी का बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन मुझे CM पद का दे रही थी लालच

पटना : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) पार्टी की ओर से आज पटना के बापू सभागार में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतनराम मांझी, मंत्री संतोष सुमन के अलावा पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर यह सम्मेलन किया जा रहा है।

पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन समारोह के दौरान बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महागठबंन की ओर से मुझे सीएम पद का लालच दिया जा रह था। जीतनराम मांझी ने कहा कि अभी जो परिस्थिति है विधानसभा में दो या चार विधायक इधर उधर हो गए तो सरकार गिर सकती है। नौ वर्षों से हमारी पार्टी बिहार में है।

मांझी ने कहा कि हम कहते थे सीएम नीतीश कुमार को जब वो महागठबंधन के साथ थे तो हम आपके साथ कैसे आएं। आप जिनके साथ हैं हमारी जनता नहीं चाहती हम उनके साथ रहे। मांझी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के वजह से नौ वर्षों से हमारी पार्टी दौड़ रही है। इसलिए हम चाहते है की पार्टी के लोग आगे बढ़े। नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला किया उसके हम कायल है।

उन्होंने कहा जो बात हम कहते थे वो नीतीश कुमार को बाद में समझ आया। गलत लोगों के चक्कर में पड़ गए हैं। दिन का भूला शाम में घर आ जाता है तो उसको भुला नहीं कहते है। मांझी ने कहा कि बिहार का सबसे बड़ा पद मुख्यमंत्री बनाने का लालच हमको दिया जा रहा था। चुनाव का समय अब आ गया है। मांझी ने कहा कि हमको नीतीश कुमार ने सीएम बनाया तो हम भी एनडीए का सरकार बनाकर अपना बड़ा दिल दिखा चुके हैं।

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: