India vs England 4th Test Match: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 302 रन बना लिये हैं। ओली रॉबिन्सन 31 रन और जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों कल इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे।
वहीं भारत की ओर से आकाश दीप ने तीन विकेट झटके। मोहम्मद सिराज ने दो इंग्लैंड बल्लेबाजों को पवेलियान भेजा। वहीं एक-एक सफलता अश्विन और जडेजा के खाते में गयी। वहीं इंग्लैंड की ओर से जो रूट 106 रन बनाकर नाबाद है। इसके अलावा जैक क्राउली ने 42 रनों का योगदान दिया।
India vs England 4th Test Match:
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। अभी तक भारत ने दो और इंग्लैंड ने एक मैच जीता है। वहीं चौथा टेस्ट मैच रांची में चल रहा है। आज इस मैच का पहला दिन था।