मोहनिया कोर्ट को जल्द मिलेगा एक एडीजे व दो सब जज

मोहानिया कोर्ट को जल्द मिलेगा एक एडीजे व दो सब जज

कैमूर. अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मोहनिया को जल्द ही एक एडीजे व दो सब जज मिलेगा। यह जानकारी पटना उच्च न्यायालय सह निरीक्षी न्यायाधीश कैमूर न्याय मंडल के न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा ने शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के क्रम में बार एसोसिएशन भवन में अधिवक्ताओं के समक्ष दी।

इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं को लोकल इश्यूज सौहार्दपूर्ण माहौल में स्वयं ठीक करने की बात कही और प्रशासनिक स्तर पर अगर कोई भी दिक्कत हो, उसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि अगर आप लोगों को लगता है कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं आया है और मेरे संज्ञान में लाने से काम हो सकता है तो आप सभी हमको बेहिचक सूचित कर हमसे बात कर सकते हैं।

इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश से व्यवहार न्यायालय में फैमिली कोर्ट बनाने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि आप लोग फेमिली कोर्ट, स्पेशल कोर्ट इन सब चीजों के पीछे न पड़े। रिप्रेजेंटेशन में ये करिए कि कम से कम एक एडीजे का कोर्ट यहां पर हो सके। जिस दिन से आपके पास एक एडीजे का कोर्ट आ गया, उस दिन से सारा रास्ता क्लियर हो जाएगा। अंत मे चलते चलते मोहनिया व्यवहार न्यायालय को उन्होंने एक स्थाई एडीजे एवं दो सब जज अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय को सुचारू रूप से चलने के लिए देने का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा का काफिला शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे भभुआ से चलकर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मोहनिया पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले व्यवहार न्यायालय में मौजूद पांच इजलास का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके उन्होंने व्यवहार न्यायालय परिसर में चंदन के पेड़ लगाए। साथ ही मौजूद एसीजेएम मनोज कुमार और मुंसिफ सुभाष कुमार, एसडीजीएम आलोक रंजन, न्यायिक दंडाधिकारी हिमांशु भार्गव एवं सुदीप पांडेय ने भी चंदन, अमरूद एवं नींबू के पेड़ लगाए।

ज्ञात हो कि न्यायाधीश चंद्रशेखर झा निरीक्षण कार्यक्रम एक माह पूर्व ही होना था, जिसके लिए उनकी पूरी टीम पहले से ही भभुआ आई हुई थी। लेकिन उसी दौरान भभुआ के एक अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार पांडेय का सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन होने के कारण निरीक्षण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: