गोपालगंज : गोपालगंज में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक में जहां सीधी भिड़ंत हो गई। वहीं इस भिड़ंत में स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बरौली थाना के रतनसराय नवादा रोड की है। मृतक छात्र का नाम चंदन कुमार है। वह बरौली के रतन सराय निवासी सिपाही साह का पुत्र था।
जानकारी के मुताबिक, रतन सराय निवासी चंदन कुमार बाइक से कोचिंग जा रहा था। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में छात्र चंदन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्कॉर्पियो में जमकर तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया और हंगामा करने लगे।हंगामे की वजह से रतनसराय-नवादा रोड घंटों जाम रहा।
मौके पर सदर एससीपीओ प्रांजल कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर हंगामे को शांत कराया। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हुई है। मौत के बाद लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक परिजनों ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट