Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 6 हफ्ते में मांगा जवाब

रांची. झारखंड के चर्चित सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर क्रिमिनल रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने पंकज मिश्रा को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार को 6 सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।फर्जी एनकाउंटर का आरोप इस मामले में सूर्या हांसदा की पत्नी और मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर एनकाउंटर को फर्जी बताया था। उन्होंने अपनी याचिका में झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, गोड्डा और देवघर एसपी, पंकज मिश्रा सहित कुल 9...

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी नाखुश हैं, उन्हें केवल 6 सीटें मिली है । मांझी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है और भविष्य से क्षतिपूर्ति का वादा किया है । उन्होंने कहा की हर हाल में बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी । बिहार के सम्मान के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही ।सोशल मीडिया पर छलका दर्द समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है कि माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

CM नीतीश ने सांसद वशिष्ठ नारायण के पुस्तक ‘लोकतंत्र के पहरूआ’ का किया विमोचन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्यसभा सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के लेखों एवं भाषणों के संग्रह पर आधारित पुस्तक ‘लोकतंत्र के पहरूआ’ का विमोचन 36 हार्डिंग रोड स्थित उनके आवास पर किया। लोकतंत्र के पहरूआ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे लिए यह खुशी की बात है कि वशिष्ठ नारायण सिंह के लेखों एवं भाषणों पर संग्रहित पुस्तक ‘लोकतंत्र के पहरुआ’ के विमोचन का अवसर मुझे मिला है।

वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधायक, सांसद एवं मंत्री पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ जदयू पार्टी के लिए भी विभिन्न पदों पर बेहतर ढंग से काम किया है। हम हमेशा इनकी इज्जत करते रहे हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह का सभी लोगों के साथ अच्छा रिश्ता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि इस पुस्तक को जरूर पढ़ें। मेरी कामना है कि वशिष्ठ नारायण सिंह सक्रिय और स्वस्थ रहें। मेरा उनसे आग्रह है कि लोगों को उनकी जिम्मेवारियों के प्रति प्रेरित करते रहें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, दिल्ली के विधायक सह मैथिली-भोजपुरी अकादमी, दिल्ली आप पार्टी के उपाध्यक्ष संजीव झा, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व मंत्री सह विधायक लेशी सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, वाणी प्रकाशन ग्रुप के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण माहेश्वरी, ‘लोकतंत्र के पहरूआ पुस्तक के संपादक विनय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Related Posts

मोकामा में विधायक अनंत सिंह ने पूजा अर्चना के बाद जेडीयू...

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह ने पूजा अर्चना के बाद जेडीयू प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के लिये नामांकन...

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं...

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन...

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा,...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel