रोहतास : सासाराम एनएच-2 पर शिवसागर थाना के समीप दो ट्रकों में टक्कर के बाद पलटने से चालक और सहचालक घायल हो गए। दोनों घायल यूपी के बताए जा रहे हैं। घायलों में चालक नितिन कुमार और सह चालक मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया है। जहां फिलहाल इलाज जारी है।
घटना के संबंध में बताया गया गया कि कोयला लोड तथा मिर्ची लोड ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे वाहन एनएच-2 पर पलट गई। जहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। बताया गया कि कोयला लोड ट्रक में मिर्ची लोड ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण दोनों ट्रक पलट गए। जहां चालक तथा सहचालक घायल हो गए। शिवसागर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा जहां इलाज जारी है।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट