Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

बाघमारा में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया तेतुलमुड़ी कोलडम्प

बाघमारा. जिले तेतुलमुड़ी कोलडम्प में वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। इस दौरान बमों के धमाके और गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। मौके से दर्जनों खोखा, बमों के अवशेष, जिंदा बम और गोलियां बरामद की गयी। वहींइस दौरान कई दो पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

बाघमारा में वर्चस्व को लेकर लड़ाई

बता दें कि कोलडम्प में कल से एटक मजदूर यूनियन का चक्का जाम आंदोलन जारी है। संयुक्त मोर्चा के तहत मजदूरों का एक पक्ष इस चक्का जाम आंदोलन का विरोध कर रहा है। इसी को लकेर दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर भिड़ंत है। वहीं घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी तैनात है।

बताया जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी के दौरान भी हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है। यह मामला जोगता थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 05 के तेतुलमुड़ी कोलडम्प का है। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात है।

सूरजदेव मांझी की रिपोर्ट

बाघमारा में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया तेतुलमुड़ी कोलडम्प

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...