Baghmara: मंईयां सम्मान योजना से कई महिलाएं वंचित, लगा रही हैं कार्यालय का चक्कर

Baghmara

Baghmara: प्रदेश की हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना से कई महिलाएं वंचित है और प्रखंड सह अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।

Baghmara: मंईयां सम्मान योजना से कई महिलाएं वंचित

योजना का लाभ लेने के लिए बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में विभिन्न पंचायत एवं वार्डों से दर्जनों महिलाएं चक्कर काट रही है। महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने ऑनलाइन भी फॉर्म जमा किया था। साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र में भी फार्म जमा किया था, पर किस कारण से हम लोगों को इस योजना से वंचित रखा गया है, यह समझ में नहीं आ रही है।

महिलाओं ने कहा कि अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आप लोग आवेदन जमा करें, उसी पर जांच करके सारी बात आप लोगों को बताई जाएगी।

सुरजदेव मांझी की रिपोर्ट

Share with family and friends: