रांची: जमीन घोटाला और ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में चल रही ईडी की जांच की आंच झारखंड के किन नेताओं को अपने चंगुल में लेगी इसको लेकर अभी कुछ भी कहना आसान नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले भी जमीन घोटाले मामले में जेल में है. वहीं अब अंबा प्रसाद का पूरा परिवार जमीन घोटाले और ट्रांसफर पोस्टिंग के अवैध कारोबार को लेकर चल रहे ईडी की जांच में संदेह के दायरे में आ चुके है.
दोनो ही मामले में ईडी की अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर चल रही छापेमारी कुछ देर पहले ही खत्म हो गई है. वहीं अंबा प्रसाद के भाई के बारें में अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि किस मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है, मामले पर ईडी सूत्र बता रहे है कि अंबा के भाई प्रत्यक्ष रुप से अवैध खनन के मामले में शामिल है.
इसको लेकर ईडी के पास सबूत भी है. छापेमारी के दौरान जब ईडी के अधिकारियों ने अंबा के भाई से जब्त कागजातों के आधार पर सवाल पूछे तो उन्होने उन सवालों का जवाब नहीं दिया.
अंबा पहले ही ईडी की कार्यवाही को राजनीति से प्ररित बता चुकी हैं. 22 SCOPE से बातचीत दौरान अंबा ने पहले ही बताया था कि उनका भाई पहले से तीन दिनों से बीमार है, छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारी लगातार उसे परेशान कर रहे है.