गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा और…….

गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ चला पुलिस का डंडा और.......

Giridih- गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गावां थाना पुलिस व वन विभाग के कर्मियों के द्वारा अवैध शराब चुलाई के खिलाफ व्यापक अभियान चला कर अवैध महुआ शराब की भट्टियों को तोड़ा गया। इस दौरान लगभग तीन हजार जावा महुआ को भी नष्ट किया गया।

ये भी पढ़ें-Night Girl Whisky शराब का भंडाफोड़…….

पुलिस ने चार भट्टियों को तोड़ा

गावां थाना क्षेत्र के डुमरझारा, दुधपनियाँ एवं गाढ़ीसांख के जंगलों में अभियान चलाकर चार शराब की भट्टियों को तोड़ा गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन स्थानों में महुआ शराब की चुलाई कर सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजा जाता है। सूचना पर जब प्रशासन वहां पहुंची तो घने जंगलों के बीच में शराब बनाने का कार्य चल रहा था।

घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए धंधेबाज

पुलिस को आते देख अवैध धंधेबाज घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने कहा कि जंगली क्षेत्रो में चार भट्टियों को तोड़ते हुए लगभग तीन हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें-गोड्डा से भारी मात्रा में मिला गांजा, तस्कर हुआ….. 

पुलिस ने कहा कि शराब के धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। मौके पर एसआई प्रवेश चौधरी, वनपाल पवन कुमार चौधरी समेत कई कर्मी मौजूद थे।

Share with family and friends: