बैंक लूटकांड व पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बैंक लूटकांड व पुलिस मुठभेड़ के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चकिया थानान्तर्गत आईसीआई बैंक लूटकांड व पुलिस मुठभेड़ के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चकिया थाना क्षेत्र निवासी चंदन राम बताया गया है। उक्त जानकारी पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता रिलीज जारी कर दी है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि 19 मार्च 2024 को चकिया थानान्तर्गत आईसीआई बैंक लूटकांड व पुलिस मुठभेड़ के एक आरोपी चंदन राम को मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थाना क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के सत्यापन व छापेमारी के लिए चकिया डीएसपी सत्येन्दर कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां टीम को यह सफलता हाथ लगी।

एसपी मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चंदन के विरुद्ध चकिया थाना में कांड सं0-135/23,168/23 डकैती कांड व 196/23 एनडीपीएस ऐक्ट के मामले दर्ज है। दर्ज मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। किन्तु वह हमेशा पुलिस की नजर से बच जाता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में डीएसपी श्री सिंह के अलावे चकिया थानाध्यक्ष पुनि अरविन्द कुमार, चकिया थाना के पुअनि सीमा कुमारी, परिपुअनि सानु गौरव, गौरव कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

यह भी पढ़े : अपने ही जाल में फंसे फाइनेंस एजेंट, पुलिस जांच में मामला आया सामने 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: