गया : बोधगया से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को राजद से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। कुमार सर्वजीत राजद से टिकट लेने के बाद अपने पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। स्वर्गीय राजेश कुमार की हत्या चुनावी रंजिश में कर दिया गया था। राजेश कुमार गया जिला में सांसद पद पर रहकर कई विकास का कार्य किए थे जिसकी चर्चा आज भी किया जाता है, चुनाव जीतने के बाद शायद पुरानी अधूरे काम कर अपने पिता का सपना पूरा करेंगे।
Highlights
गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत राष्ट्रीय जनता दल से टिकट लेने के बाद सीधे बोधगया महाबोधी मंदिर पहुंचे। जहां भगवान बुद्ध कि चरणों में माथा टेककर आशिर्वाद लिए। इसके बाद बोधगया स्थित अपने आवास पर पहुंचकर अपने पिता पूर्व सांसद डॉ. स्व. राजेश कुमार की मूर्ती स्मृति पर नम आंखों के साथ माल्यार्पण किए। इसके बाद उन्होंने अपनी माता से आशिर्वाद लिए।
इस दौरान अपने परिवार से मिलते हीं कुमार सर्वजीत अपने दिव्यंगत पिता को याद कर भावुक हुए।
यह भी पढ़े : लालू यादव ने 4 उम्मीदवारों को दिया सिंबल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
आशीष कुमार की रिपोर्ट