पटना: लोकसभा चुनाव में मुंगेर सीट से जदयू की तरफ से मुंगेर के सीटिंग सांसद और जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस बात को लेकर ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि नीतीश कुमार जी ने एक बार फिर मेरे ऊपर भरोसा कर मुंगेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि हम हर महीने 15 से 20 दिन अपने क्षेत्र में घूमते हैं और अपनी जनता के सुख दुःख में भाग भाग लेते हैं।
महागठबंधन में अब तक नहीं हुई सीट शेयरिंग पर कोई घोषणा, JDU सांसद संजय झा का बड़ा बयान
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में मेरा मुद्दा सिर्फ और सिर्फ विकास का है और होता है। हमने मुंगेर की जनता के लिए विकास किया है। मुंगेर की हर क्षेत्र में हमने विकास किया है। वहीँ उन्होंने राजद से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी के मुंगेर लोकसभा सीट से ताल ठोकने के के मामले में कहा कि इससे हमें कोई मतलब नहीं है, यह आप लोगो के टीवी पर चलाने का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि और कौन उम्मीदवार है इससे हमें कोई मतलब नहीं। अंततोगत्वा जनता मालिक है और जनता वोट देती है। उसका निर्णय ही सर्वोपरि है।
चमकी बुखार (AES) से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट, लोगों को कर रही जागरूक,डीएम भी…
वहीं उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में सर फुट्टोवल चल रहा है, वहां कोई किसी को टिकट बांट दे रहा है। कोई दिन में टिकट बांट रहा तो कोई रात में। वहीं उन्होंने तेजस्वी के 2024 का परिणाम चौंकाने वाला होगा के बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देखते हैं वह भी दिन में।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/