Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

चमकी बुखार (AES) से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट, लोगों को कर रही जागरूक,डीएम भी…

चमकी बुखार से निपटने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन रात्रि चौपाल में हुए शामिल

मुजफ्फरपुर: गर्मी का मौसम आते ही मुजफ्फरपुर के लोगों में चमकी (AES) बुखार का डर सताने लगता है। चमकी (AES) बुखार हर वर्ष मुजफ्फरपुर में सैकड़ों बच्चों की जान ले लेती है। एक बार फिर गर्मी का मौसम आते ही प्रशासन अलर्ट हो गई है। बच्चों में होने वाली चमकी बुखार (AES) को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के सभी पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजन कर लोगों को जागरूक करने में जुट गई है।

नीतीश को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी, राजद…

पदाधिकारी हर शनिवार और रविवार को पंचायतों में जाकर रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कुढ़नी प्रखंड के खरौना डीह पंचायत के उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल हुए और लोगों को जागरूक किया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को सलाह दी गई कि रात्रि में बच्चों को भूखा नहीं सोने दें। इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने इस बार मोटरसाइकिल पर मरीज को अस्पताल लाने पर उचित भुगतान का भी निर्णय लिया है।

औरंगाबाद में जमीनी विवाद में मारपीट, 08 जख्मी

पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर के सभी पंचायत में रात्रि चौपाल के माध्यम से चमकी बुखार (AES) के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि इससे बचाव हो सके। इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट 

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...