नौबतपुर : नौबतपुर के पिपलावा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक राइफल और दो जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया जबकि तीसरा अपराधी रात का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार की पहचान दीपक कुमार और कुंदन कुमार के रूप में हुई है जो दोनों पितवास गांव का रहने वाला है। फरार तीसरे की पहचान अतुल कुमार जो जलपुरा गांव का रहने वाला है जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगीं हुई है।
इस संबंध में डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पिपलावा थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के जलपुरा मुर्गी फार्म के पास कुछ अपराधी हथियार लेकर देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची जहां पुलिस ने मौके से एक राइफल दो जिंदा कारतूस के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। हालांकि छापेमारी के दौरान तीसरा युवक फरार है। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम में लगी हुई है।
यह भी पढ़े : बदमाशों ने 2 सगे भाइयों पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत, दूसरा जख्मी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
