PATNA पहुंचते ही टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पवन सिंह के द्वारा आसनसोल से चुनाव न लड़ने की घोषणा को लेकर कहा ‘खामोश’। आप नेता संजय सिंह को जमानत मिलने पर कहा सत्यमेव जयते अरविंद केजरीवाल समेत सभी नेताओं की जीत होगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कहा 400 के ऊपर बात करने वाले लोग सिमट जायेंगे दो सौ सीट तक में। अजय निषाद के भाजपा छोड़े जाने पर कहां उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई होगी अब कांग्रेस में आए हैं तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को बल मिलेगा।
आरपीएफ ने SASARAM स्टेशन से 6 नाबालिग लड़कों का किया रेस्क्यू, पढ़ें कहा कहां जा रहे थे बच्चे
Highlights
पटना: तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मंगलवार को PATNA पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडियकर्मियों से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के अजय निषाद के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर कहा कि वहां जरूर कोई दिक्कत हुई होगी तभी तो कांग्रेस में आये हैं। अच्छी बात है अब कांग्रेस में आये हैं तो निश्चित रूप से कांग्रेस को बल मिलेगा साथ ही उन्हें भी सम्मान मिलेगा। वहीं जब सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम और वीवीपैट के ऊपर दायर याचिका स्वीकार कर लिए जाने के मुद्दे पास सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बार सुप्रीम कोर्ट लोकसभा चुनाव पर नजर बनाई हुए है। जो लोग 400 पार की बात कर रहे हैं उनका सौभाग्य होगा कि वे डेढ़ पौने दो सौ सीट भी जीत जाएं।
BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में किया आक्रोश मार्च
पटना साहिब सीट से ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि ऋतुराज को जानता हूं अच्छे आदमी हैं। बहुत काम भी किये हैं और उनकी लोकप्रियता भी है। लेकिन रविशंकर प्रसाद का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि वे तो बस ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना।’ आसनसोल सीट पर अपने विरुद्ध पवन सिंह के चुनाव लड़ने से मना करने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा ‘खामोश‘।
ECI की बड़ी कार्रवाई, बिहार के दो जिलों के एसपी डीएम को हटाया
आसनसोल से चुनाव लड़ने पर कहा कि ‘बिहारी बाबू भी हूं बंगाली बाबू भी हूं और सबसे पहले हिंदुस्तानी बाबू हूं’
इसके साथ ही दुबारा PATNA साहिब से चुनाव लड़ने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ दगा नहीं कर सकता हूं। वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिलने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि यह तो पहले से पता था कि ईडी के पास कोई सबुत नहीं है। ईडी के सवालों से साफ पता चल रहा था कि झूठे सवालों पर उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया भी बेदाग होकर बाहर आएंगे। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में उतरी है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत अच्छी बात है बहुत बढ़िया है यह वही बेटी है जिन्होंने किडनी देकर आप की जान बचाई उनको आने का पूरा अधिकार है क्या होगा चुनाव में देश की जनता उनको लाइक करती है..
PATNA से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos