नौबतपुर में PATNA पुलिस रात भर करती है वसूली, वीडियो वायरल

PATNA

नौबतपुर में PATNA पुलिस रात भर करती है वसूली। वर्दी वाले का दूल्हे की बहन की तरह दुआर छेकाई का पैसा वसूलने का वीडियो देखकर आप रह जायेंगे हैरान। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल।

पटना: बिहार में इन दिनों अवैध वसूली का काला खेल जारी है एक बार फिर PATNA पुलिस इन दिनों कुछ नया करके सुर्खियां बटोर रही है। जी हां, कभी सामूहिक दुष्कर्म की घटना को छेड़खानी में बदल बदलकर। लेकिन पटना पुलिस की बहादुरी का एक नया वीडियो मंगलवार को सामने आया है। जहां एक सिपाही जवान दूल्हे की बहन की तरह दुआर छेकाई का पैसा वसूल रहा है।

उम्मीदवार कोई भी हो, मोदी जी के नाम पर ही डाला जाएगा वोट, NDA होगा 400 पार-शाहनवाज

वीडियो PATNA के नौबतपुर थाने इलाके के NH 139 पर स्थित टीवीएस शोरूम के पास का होने का दावा किया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि पुलिस का एक जवान बीच सड़क पर नजराना वसूल रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि आने वाली बालू की गाड़ियों से भी पांच सौ से तीन सौ रुपए वसूल रहे हैं। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ 22SCOPE चैनल नहीं करता। अवैध वसूली का वीडियो सामने आने के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो रहा है।

GAYA में बोले डॉ प्रेम कुमार, ‘मोदी की हैट्रिक सरकार 400 पार सीटों के साथ बनेगी’

बता दें कि नौबतपुर थाना इलाके में बालू लोडेड ट्रक चालकों से रुपये कई दिनों से वसूले जा रहे हैं। वरीय पदाधिकारी की ओर से कई बार कार्रवाई किये जाने के बाद भी वर्दीवाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही इस संबंध में जब नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की वीडियो की जांच की जा रही है साथ ही सिपाही की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के मामले को पुलिस गंभीरता से लेकर कानूनी कार्रवाई करेगी।

PATNA से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATNA

Share with family and friends: